बुनियादी दीनी इस्तलाहात

सब्र

क़ुरआन की ज़बान में बेबसी, लाचारगी या मुंह लटकाकर, बैठने को सब्र नहीं कहते हैं जैसा कि लोगों का आम तसव्वुर है। बल्कि क़ुरआन में सब्र का मतलब है लगातार हालात का सामना करते चले जाना, कैसे भी हालात हों बिना-रुके बिना-थके अपनी कोशिश में लगे रहना। मुश्किलों में कमज़ोर नहीं पड़ना बल्कि डटकर हर तरह की मुश्किलात का मुक़ाबला करना।

क़ुरआन की रोशनी से सबूत और दलीलों के लिए ये वीडियो देखें-

https://youtu.be/hhMajh6Qvzc

काफ़िर

काफ़िर लफ्ज़ के तीन मतलब होते हैं

छुपाने वाला, नाशुक्री करने वाला और इंकार करने वाला

अल्लाह ने जो नीमतें, जो इल्म, जो हिदायत, जो दीन और जो उसूल दुनिया के इंसानों के लिए भेजा है उसको लोगों से छुपाना, उसको अपनी जागीर समझ लेना, उसकी नाक़द्री करना, उसका सही हक़ नहीं अदा करना, उसको हक़ मानने से इंकार करना कुफ्र कहलाता है। 

क़ुरआन की रोशनी से सबूत और दलीलों के लिए ये वीडियो देखें

https://youtu.be/r_mIjYdGRLg

तक़वा

तक़वा लफ्ज़ का जो माद्दा है उसका मतलब होता हैबचना क़ुरआन में यह लफ्ज़ अल्लाह की नाफ़रमानी से बचने के लिए इस्तेमाल हुआ है। जिसका असल मफहूम है कि अल्लाह से इस दर्जे की मुहब्बत होना कि उसकी रज़ा के ख़िलाफ़ कुछ करने का दिल ही करे। यह ख़्याल रहना कि कहीं हमसे कोई ऐसा अमल हो जाए जो अल्लाह को नापसंद है। दिल में इस बात का ख़ौफ होना कि हमारे किसी अमल की वजह से अल्लाह हमसे नाराज़ हो जाए। अल्लाह से शदीद मुहब्बत होने की वजह से उसकी नाफ़रमानी से बचना ही तक़वा है।

 

क़ुरआन की रोशनी से सबूत और दलीलों के लिए ये वीडियो देखें

https://youtu.be/dRZNyI8uJjc

मग़्फिरत

मग़्फिरतका मतलब होता हैढ़क देना गुनाहों की मग़फिरत का मतलब है कि गुनाहों को ढ़क देना, छुपा देना, उनका बुरा नतीजा सामने आने से रोक देना। हमारे गुनाहों से हमें जो नुकसान पहुंच सकता है उससे हमको बचा लेना, हमारी ग़लतियों के बुरे नतीजों से हमारी हिफाज़त करना, अल्लाह की तरफ़ से हमारी मग़फिरत है।

 

क़ुरआन की रोशनी से सबूत और दलीलों के लिए ये वीडियो देखें

https://youtu.be/_brexoVONYk

 

जिहाद

जिहाद का जो मफहूम आज लोगों के ज़हनों में आम है वह बिल्कुल ग़लत है, जिहाद जंग को या क़त्ल करने को नहीं कहते। जिहाद का असल मतलब हैकोशिश करना‘‌ अमन और अदल का निज़ाम क़ायम करने के लिए मुसलसल जद्दोजहद में लगे रहना। लोगों की भलाई के लिए एक बेहतर समाज बनाने के लिए मुसतक़िल अपने जान और माल से कोशिश में लगे रहना।

क़ुरआन की रोशनी से सबूत और दलीलों के लिए ये वीडियो देखें

https://youtu.be/rAdL1CQAYNA

तस्बीह

तस्बीह लफ्ज़ का माद्दा है‘ ‘‘ ‘‘, जिसका लफ्ज़ी मतलब होता हैतेज़ी से गुज़र जाना‘, ‘फ़ुर्ती के साथ निकल जाना

तो अल्लाह की तस्बीह करो मतलब अल्लाह के काम में तेज़ी से लग जाओ। जिस तरह ये पूरी कायनात अल्लाह के मंसूबों को पूरा करने के लिए फ़ुर्ती से लगी हुई है। उसी तरह अल्लाह का जो हुकम है जो इरादा है उसे पूरा करने के लिए अपनी सब क़ुव्वत से अल्लाह के दिखाए हुए रास्ते पर तेज़ी से चल देना, ही तस्बीह का असल मफहूम है।

 

क़ुरआन की रोशनी से सबूत और दलीलों के लिए ये वीडियो देखें

https://youtu.be/qGr6Qg2H53o

तवक्कुल

तवक्कुल लफ्ज़ वकील के माद्दे से बना है। आमतौर से तवक्कुल का मतलब समझा जाता है भरोसा करना जो कि कुछ हद तक ठीक है, लेकिन तवक्कुल इससे वसी मतलब रखता है।

मिसाल के तौर पर जब हम अदालत में अपना पक्ष रखने के लिए वकील करते हैं तो हम बस ऐसे ही उसपर भरोसा करके मुत्मइन नहीं हो जाते हैं कि अब ये सब संभाल लेंगे हमें कुछ करने की ज़रूरत नहीं है बल्कि हम अपनी तरफ़ से सब तरह के सबूत, काग़ज़ात और गवाह पेश करते हैं, अपनी सारी बातें रखते हैं, अपनी तरफ़ से हमसे जो बन पड़ता है वो सब कुछ करते हैं, उसके बाद अपना मुकदमा वकील के हवाले करते हैं।

इसी तरह से अल्लाह पर तवक्कुल का ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि अपनी तरफ़ से सब कोशिशें छोड़कर बिल्कुल मुत्मइन हो जाएं कि अल्लाह तो सब संभाल ही लेगा, बल्कि तवक्कुल का मतलब है कि हमारे हाथ में जो भी है हम अपनी तरफ़ से वो सब कोशिश करें, उसके बाद जो चीज़ें हमारे बस में नहीं हैं वो अल्लाह पर छोड़ दें, कि अल्लाह हमने अपनी तरफ़ से सब कोशिश कर ली है, अब जिन चीजों पर हमारा ज़ोर नहीं है, जिनसे हम वाक़िफ नहीं हैं वो आप अपने फ़ज़ल से हमारे लिए आसान कर दीजिएगा, उसे संभाल लीजिएगा। इसे तवक्कुल कहते हैं।

 

क़ुरआन की रोशनी से सबूत और दलीलों के लिए ये वीडियो देखें

https://youtu.be/0TUKjNM1rAM

एहसान

हमारी ज़बान में एहसान समझते हैं कि किसी को अपने कर्ज़ तले दबा दिया जाए, और जिस पर एहसान किया गया है ज़िंदगी भर के लिए उसका सर झुक जाए, लेकिन क़ुरआन में एहसान का ये मतलब बिल्कुल नहीं है, एहसान लफ्ज़ के माद्दे में हुस्न आता है। हुस्न का मतलब है ख़ूबसूरती, ऐसा सुलूक या अमल जिसमें हुस्न (ख़ूबसूरती) हो उसे एहसान कहते हैं। हुस्न तवाज़ुन से आता है, जहां हर अज्ज़ा अपने सही तनासुब में मौजूद हो वहीं हुस्न होता है। कुछ भी ज़्यादा कम हो जाए तो हुस्न नहीं रहता। इसलिए वो निज़ाम जिसमें सबको बराबर समझा जाए, जहां हर चीज़ अपने तवाज़ुन में हो, कोई ऊंचानीचा नहीं हो बल्कि जिसको जैसा होना चाहिए वैसा ही हो, वो एहसान का निज़ाम होता है। और लोगों के साथ हुस्नसुलूक, जिसमें तवाज़ुन हो, जिसमें कोई किसी को दबाए नहीं, बल्कि अदल हो, अगर किसी के पास कोई चीज़ ज़्यादा है तो वो जिसके पास कम है उसको बिना तकब्बुर किए और बिना जताए दे दे, क़ुरआन की ज़बान में उसे एहसान कहते हैं।

क़ुरआन की रोशनी से सबूत और दलीलों के लिए ये वीडियो देखें

https://youtu.be/gXy11ox8HM4

ज़िक्र

ज़िक्र का लफ्ज़ी मतलब है याद करना और याद दिलाना, लेकिन क़ुरआन में अल्लाह के ज़िक्र से मुराद है कि इस महसूस क़ायनात में अल्लाह की क़ुदरत, उसकी सिफ़ात और उसके ग़ैर मुतबद्दिल क़ानून पर ग़ौरफिक्र के नतीजे में अल्लाह की ग़ैर महसूस ज़ात की मौजूदगी का एहसास करना और लोगों को इसी महसूस क़ायनात की दलीलों के ज़रिए अल्लाह की मौजूदगी का एहसास कराना।

क़ुरआन की रोशनी से सबूत और दलीलों के लिए ये वीडियो देखें

https://youtu.be/pjVOag-2Huc

शुक्र

शुक्र सिर्फ ज़बानी नहीं होना चाहिए बल्कि दिल में शुक्रिया का एहसास होना चाहिए। दुनिया के लोगों को तो धोखा दिया जा सकता है झूठा शुक्र अदा करके लेकिन वो जो दिलों के हाल जानता है उसको धोखा नहीं दिया जा सकता है।

नीमत की क़द्रदानी के जज़्बात दिल में होना, फ़िर उसका इज़हार करना। अल्लाह की दी हुई नीमत का एहसास, उसकी क़द्र और उसका सही इस्तेमाल करना ही असल शुक्र है। अल्लाह के कलाम को छुपाकर नहीं रखना, बल्कि उसको लोगों तक पहुंचाना, नीमत को छुपाना या नीमत का इंकार करना या नीमत का ग़लत इस्तेमाल करना भी नीमत की नाशुक्री है।

 

क़ुरआन की रोशनी से सबूत और दलीलों के लिए ये वीडियो देखें

https://youtu.be/Aw-YqrjrymU

तौबा

तौबा का मतलब होता है पलटना। अल्लाह ने अपने रसूलों और अपने कलाम के ज़रिए हमारी रहनुमाई की है। उसने हमें सीधा रास्ता बता दिया है जिसपर चलकर हमें कामयाबी मिलेगी। अब अगर हम अपनी ख्वाहिशात की पैरवी करते हुए शैतान के बहकावे में आकर ग़लत रास्ता इख़्तियार कर लेते हैं और उस रास्ते पर आगे बढ़ते चले जाने के बाद जब  अपनी ग़लती का एहसास होता है और अपने किए का पछतावा होता है तो उसे नदामत कहते हैं, और इसके बाद जब सीधे रास्ते की तरफ़ पलटते हैं तो इस पलटने को तौबा कहते हैं और सीधे रास्ते पर आगे चलने को इस्लाह कहते हैं।

क़ुरआन की रोशनी से सबूत और दलीलों के लिए ये वीडियो देखें

https://youtu.be/5ZwftCqOlCY

हम्द

हम्द ऐसी हक़ीक़ी तारीफ़ को कहते हैं, जिसमें जिसकी तारीफ़ की जा रही है वो वाक़ई उस तारीफ़ के क़ाबिल होना चाहिए, कोई झूठी तारीफ़ हो या सिर्फ किसी की चापलूसी करने के लिए तारीफ़ की जाए। और जो तारीफ़ कर रहा है वो किसी के दबाव में आकर या सिर्फ़ आदत के तौर पर तारीफ़ कर रहा हो बल्कि वाकई अपनी अक़्ल से सोच समझकर, शऊरी तौर पर, दिल से कर रहा हो।

क़ुरआन की रोशनी से सबूत और दलीलों के लिए ये वीडियो देखें

https://youtu.be/qGr6Qg2H53o

शफ़ाअत

शफ़ाअत के बारे में लोगों का जो आम तसव्वुर है कि अल्लाह वाले और औलिया उनका नाम लेने वाले या उनसे अक़ीदत रखने वाले लोगों की पूरी भीड़ को दोज़ख़ के अज़ाब से बचाकर जन्नत में ले जाएंगे, वो क़ुरआन के बिल्कुल ख़िलाफ़ है।

शफ़ाअत लफ्ज़ का मतलब है किसी के साथ खड़े हो जानाशहादत या गवाही के तौर पर।

शफ़ाअत अल्लाह के हुक्म से होगी कोई भी वली या अल्लाह वाला अपनी मर्ज़ी से किसी के लिए सिफारिश नहीं करेगा, बल्कि अल्लाह तआला अपनी मसलिहत के मुताबिक जिसके लिए हुक्म देगा और जिसको देगा, वो उसके हक़ में अल्लाह की बारगाह में गवाही देगा। और अल्लाह की मसलिहत भी उसी के लिए होती है जो वाक़ई उसका हक़दार होता है।

क़ुरआन की रोशनी से सबूत और दलीलों के लिए ये वीडियो देखें:-

https://youtu.be/F56gl7X4PpM

ज़ुल्म

ज़ुल्म सिर्फ किसी को मारनेपीटने को नहीं कहते हैं बल्कि ज़ुल्म का असल मतलब है तवाज़ुन या सन्तुलन का बिगड़ जाना। जिसका जो सही मक़ाम और हैसियत होना चाहिए वहां से या तो ख़ुद हट जाना या दूसरे को हटा देना। जो जिस काम के लिए है, या जिसकी जो जगह या हैसियत है उसमें ज़रा सी भी ज़्यादती या कमी होना, ज़ुल्म है।

क़ुरआन की रोशनी से सबूत और दलीलों के लिए ये वीडियो देखें:-

https://youtu.be/y2i_L5782Ds

तक़दीर

तक़दीर लफ्ज़ क़द्र से बना है। क़द्र का मतलब होता है अंदाज़ा या ग़ुमान, अल्लाह तआला के अपनी इस पूरी कायनात में मौजूद हर तख़लीक़ के बारे में कुछ अंदाज़े हैं, अल्लाह की इस क़द्र को ही तक़दीर कहते हैं। लेकिन इंसान जो कि बइख़्तियार मख़लूक़ है, उसकी तक़दीर के फैसले उसको दिए गए  इख़्तियार के नतीजे में होते हैं।

मिसाल के तौर पर किसी इंसान के सामने एक वक़्त पर पांच रास्ते हैं, उनमें से एक रास्ता उसने चुना उसके बाद फ़िर उसके सामने पांच रास्ते और आते हैं, जिनमें से फ़िर वो कोई एक रास्ता चुनता है, फ़िर उसके सामने तीन रास्ते और आते हैं, उनमें से फ़िर वो कोई एक रास्ता चुनता है। तो यहां इंसान ने जो रास्ता चुना उसका इल्म तो अल्लाह को था ही लेकिन उसके साथ जो रास्ते उसने छोड़ दिए अगर वो उन रास्तों को चुनता तो उसके साथ उस हर रास्ते पर क्या क्या होता आगे और कौन कौन से रास्ते आते, अल्लाह को उन सब का इल्म है, और यही अल्लाह की क़द्र है, जिसे हम इंसान की तक़दीर कहते हैं।

क़ुरआन की रोशनी से सबूत और दलीलों के लिए ये वीडियो देखें:-

https://youtu.be/IfM6paAm0tg 

मुनाफ़िक़

मुनाफ़िक़ लफ्ज़ का माद्दा है‘ ‘फ़‘ ‘क़जिसका लफ्ज़ी मतलब होता हैदो सिरों वालायादो मुंह वाला जैसे कि चूहे का बिल या पानी का पाइप जिसमें एक तरफ से आकर दूसरी तरफ से निकला जा सकता है।

क़ुरआन ने मुनाफ़िक़ लफ्ज़ उन लोगों के लिए इस्तेमाल किया है जिनके दिलों में ईमान एक तरफ से दाख़िल होता है और दूसरी तरफ से निकल जाता है, उनके दिलों में ईमान ठहरता नहीं है।

मुनाफ़िक़त पैदा ही ईमान की कमी से होती है, जितना ईमान जाता है उतनी मुनाफ़िक़त आती है।

क़ुरआन की रोशनी से सबूत और दलीलों के लिए ये वीडियो देखें:-

https://youtu.be/lC-5dL3-hlc

फ़िरक़ा

क़ुरआन के मुताबिक़ किसी भी जमाअत को फ़िरक़ा तब कहते हैं, जब आपस में भाई के जज़्बात ख़त्म हो जाए, एक दूसरे से नफ़रत और दुश्मनी हो जाए, बाहमी अपनापन और भाईचारा रहे। दो जमातों के दरमियान इख़्तिलाफ़े नज़रिया और इख़्तिलाफ़े राय तो हो सकता है। लेकिन ये सोच कि सिर्फ हम ठीक बाकी सब ग़लत, जहां उनके नज़दीक इसलाह की कोई गुंजाइश बची हो, ये फ़िरक़े की अलामत है।

क़ुरआन की रोशनी से सबूत और दलीलों के लिए ये वीडियो देखें:-

https://youtu.be/RHnuCJGi3PY 

मौत/वफ़ात

आमतौर से लोग मौत और वफ़ात, इन दोनों लफ़्ज़ों को एकदूसरे की जगह पर इस्तेमाल कर लेते हैं। लेकिन क़ुरआन में ये अल्फाज़ दो अलगअलग घटनाओं के लिए इस्तेमाल हुआ है।

वफ़ात का मतलब होता है कुछनिकाल लेनायाले लेनाजैसे कि नींद के वक़्त में इंसान के जिस्म से उसकी नफ़्स को क़ब्ज कर लिया जाता है। और मौत के वक़्त इंसान की नफ़्स और रूह दोनों को क़ब्ज़ कर लिया जाता है। तो मौत एक क़िस्म की वफ़ात होती है लेकिन हर वफ़ात मौत नहीं होती है।

 

क़ुरआन की रोशनी से सबूत और दलीलों के लिए ये वीडियो देखें:-

https://youtu.be/SJcCG5jb1Rs

फ़ासिक़

फ़ासिक़ का असल मतलब है हद से बढ़ जाना या हदें तोड़ कर निकल जाना। अल्लाह की नाफरमानी करने, उसने दीन में जो हदें मुक़र्रर की हैं उनसे बाहर निकलने वाले को क़ुरआन ने फ़ासिक़ कहा है।

 

क़ुरआन की रोशनी से सबूत और दलीलों के लिए ये वीडियो देखें:-

https://youtu.be/QuWDkcit-BI

इलाह

इलाह सिर्फ उसे नहीं कहते हैं जिसकी इबादत की जाए। इलाह लफ्ज़ में बेइंतिहा सिफ़ात शामिल हैं। ये एक हैरत का मक़ाम है। तमाम अच्छी सिफ़ातों का मजमूआ है। इलाह मतलब पैदा करने वाला, परवरिश करने वाला, ऊंचा उठाने वाला, विकसित करने वाला, पालने वाला, हुक्म देने वाला, क़ाबू करने वाला, क़ायम करने वाला, मुहैय्या कराने वाला, उसी की बंदगी की जाए, उसी के हुक्म की इत्तिबा की जाए, उसी के आगे सर झुकाया जाए, हर तरह से उसी की इताअत क़ुबूल की जाए।

अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देखें:-

https://youtu.be/dYfwa_5u34g

इस्म

इस्म किसी की पहचान या निशानी होती है। ये ऐसी पहचान होती है, जिससे लोग वाक़िफ हूं। जिससे लोगों की समझ में आ जाए कि किसके बारे में बात की जा रही है। किसी की ऐसी पहचान जो उसका तआरुफ़ कराये।

अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देखें:-

https://youtu.be/dYfwa_5u34g

 

ईमान

ईमान सिर्फ़ ज़बान से कुछ कहने या मानने की बात नहीं है। ईमान के कुछ तक़ाज़े हैं, जिनको पूरा करके ईमान को अमली तौर पर साबित करना, असल ईमान है।

ईमान कहते हैं:- ‘क़ानून की सदाक़त (सच्चाई) पर मुकम्मल यक़ीन’

अल्लाह के दिए हुए क़ानून और उसूलों पर दिल की गहराइयों से ये यक़ीन होना कि जो कुछ बताया गया है उसी के मुताबिक़ नतीजा मिलेगा उसके ख़िलाफ़ या उससे अलग कुछ भी नहीं होगा और जिन चीज़ों से रोका गया है उनका नतीजा हलाकत और तबाही है इसका पूरा यक़ीन होना। इस बात पर आख़िरी दर्जे का यक़ीन होना ही ईमान है। इंसान को जब किसी बात का पूरा यक़ीन होता है, तो वो उसी के मुताबिक़ अमल भी  करता है।

मिसाल के तौर पर:- अगर किसी घर में बहुत तेज़ आग लगी है तो कोई भी उस घर में दाख़िल नहीं होगा क्योंकि सबको इस बात का पूरा यक़ीन है कि अगर इस घर में गए तो बुरी तरह आग में जल जाएंगे और इसका बहुत ख़तरनाक अंजाम होगा। इस दर्जे के यक़ीन को ईमान कहते हैं।

 

क़ुरआन की रोशनी से सबूत और दलीलों के लिए ये वीडियो देखें:-

https://youtu.be/mLosSsYHeSE

रहमान/रहीम

रहमान और रहीम इन दोनों अल्फ़ाज़ का माद्दा है रहम। अरबी ज़बान में मां के पेट में जहां बच्चा पलता है, उसको भी रहम ही कहा जाता है। मां के रहम में बच्चे की ज़रूरत का सारा इंतज़ाम होता है, बच्चे की इरतिका और विकास के लिए उसको जिन भी चीजों की ज़रूरत होती है वो उसको फ़रआम होती रहती हैं। तो रहम या रहमत उसे कहते हैं जिससे किसी की ज़रूरत पूरी हो जाए।

रहमान अल्लाह तआला की रहमत की वो सिफ़त है जिसमें बेपनाह रहमत का जोश होता है। जैसे तूफ़ानी बारिश- झमझम झमझम। जो एक बार में बेतहाशा जोश के साथ सब पर बरस जाए। अल्लाह की रहमत की वो सिफ़त जो सबके लिए आम है, चाहे कोई उसका मुंकिर हो या बाग़ी हो। सूरज, हवा, पानी, मिट्टी, इल्म, सलाहियत ये सब कुछ अल्लाह के नाफरमानों के लिए भी आम है, ये उसकी रहमानियत है।

रहीम अल्लाह तआला की रहमत की वो सिफ़त है जिसमें तसलसुल होता है। ऐसी बारिश जो लगातार हो, कभी न रूकने वाली। अल्लाह की रहीमियत की सिफ़त ख़ास उनके लिए है जो उसके क़ानून की पाबंदी करते हैं। जो क़ानून अल्लाह तआला ने हमें बताए हैं अगर हम उसकी इत्तिबा करेंगे, तो हमें उसका अच्छा नतीजा मिलता रहेगा, ये अल्लाह की रहीमियत की सिफ़त है।

अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देखें:-

https://youtu.be/dYfwa_5u34g 

अहद/वाहिद

अहद और वाहिद दोनों का मतलब ‘एक’ होता है लेकिन दोनों में थोड़ा फ़र्क़ है। 

वाहिद मतलब- एक। मेरे पास एक-वाहिद कलम है, जैसे कलम दुनिया में और बहुत से हो सकते हैं।

लेकिन अहद कहते हैं ‘ऐसे एक’ को जिसके जैसा दुनिया में कहीं कोई न हो- बिल्कुल यकसां अकेला।

अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देखें:-

https://youtu.be/dYfwa_5u34g 

रब

रब का मतलब- परवरिश करने वाला, पालने वाला, लगातार इरतिका करने वाला, लगातार विकास करने वाला, आगे ले जाने वाला, ऊंचा उठाने वाला, तज़किया करने वाला, परवान उठाने वाला, पालन-पोषण करने वाला- यह सब होता है।

अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देखें:-

https://youtu.be/dYfwa_5u34g

यौम

आमतौर से यौम का मतलब दिन समझा जाता है, और आम बोलचाल में अरब में इस लफ़्ज़ का इस्तेमाल भी ये 24 घंटों के दिन-रात के लिए ही किया जाता है। लेकिन क़ुरआन में यह लफ़्ज़ मुख़तलिफ़ औक़ात के वक़्फों के लिए इस्तेमाल हुआ है, जैसे कि 24,000 साल और 50,000 हज़ार साल। 

अतः इससे हमें यह पता चलता है कि एक ख़ास औक़ाते-वक़्फ़ (समय-अन्तराल) को यौम कहते हैं।

अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देखें:-

https://youtu.be/aEQgAAz3QKw

दीन

दीन लफ़्ज़ के अरबी ज़बान में बहुत से मतलब होते हैं, और क़ुरआन में भी ये लफ़्ज़ मुख़तलिफ़ अर्थों में इस्तेमाल हुआ है।

दीन का मतलब शक्ति, सामर्थ्य, ग़ल्बा, इक़्तिदार, मिल्कियत, सत्ता, निज़ाम, व्यवस्था, इताअत, क़ानून- ये सब होता है।

क्योंकि दीन का एक मतलब क़ानून भी है, और क़ानून के ज़रिए लोगों का हिसाब-किताब होता है और उनके किए हुए कर्मों का फ़ल मिलता है, इसलिए क़ुरआन में दीन लफ़्ज़ बदले और जज़ा के अर्थों में भी इस्तेमाल हुआ है।

अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देखें:-

https://youtu.be/aEQgAAz3QKw

इबादत

इबादत, अब्द से बना है- जिसका मतलब होता है बंदा या ग़ुलाम, तो इबादत का मतलब हुआ बंदगी (ग़ुलामी)। मआबूद- जिसकी ग़ुलामी (बंदगी) की जाए।

उर्दू में इबादत या मआबूद का मतलब बहुत महदूद हो जाता है। आमतौर से जब हम इबादत बोलते हैं तो उससे रोज़ा, नमाज़, हज, ज़कात बस इतना ही मतलब समझा जाता है। मआबूद से समझते हैं कि जिसकी पूजा की जाए। कुछ रस्मों या मनासिक को इबादत समझते हैं लोग।

जबकि इबादत बहुत वसी लफ़्ज़ है, इबादत, बंदगी, ग़ुलामी चंद घंटों या कुछ दिनों की नहीं होती है। ग़ुलामी तो ‌24 घंटों की होती ‌है, हर पल, हर लम्हे की होती है। बंदगी तो सोते-जागते हर वक़्त की होती है। खाना-पीना, उठना-बैठना, लिखना-पढ़ना, कोई नेक काम करना सब इबादत है। बंदे की सारी ज़िन्दगी उसके मालिक की इबादत में गुज़रती है। ज़िंदगी का हर लम्हा ऐसे गुज़रे जैसे मालिक को पसंद है, जिसमें मालिक ‌की रज़ा ‌है, मालिक की पसंद के ख़िलाफ़ कुछ करने का सोचे भी नहीं, यही बंदगी या इबादत का असल मफ़हूम है।

अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देखें:-

https://youtu.be/aEQgAAz3QKw 

इआनत/इस्तिआनत

इआनत और इस्तिआनत दोनों का मतलब मदद होता है लेकिन दोनों में कुछ फ़र्क़ है।

इआनत उस मदद को‌ कहते हैं जो इंसान इस दुनिया ‌में माद्दी तौर पर असबाब के ज़रिए एक-दूसरे के लिए करते हैं। जो हमें ‌ज़ाहिरी तौर पर महसूस होता है।

इस्तिआनत सिर्फ़ अल्लाह की तरफ़ से होती है, इसमें किसी और का कोई दख़ल नहीं होता। ये माद्दी दुनिया से बाहर की मदद होती है। वो ज़राए, वो‌ असबाब अल्लाह तआला अपने अम्र से पैदा करता है जिसके नतायज यहां इस दुनिया में ज़ाहिर होते हैं।

अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देखें:-

https://youtu.be/aEQgAAz3QKw 

आलम-ए-अम्र/आलम-ए-ख़ल्क़

आलम-ए-अम्र/आलम-ए-ख़ल्क़

आलम-ए-अम्र और आलम-ए-ख़ल्क़, इसे एक मिसाल से समझते हैं।

कोई शायर या लेखक जब कोई शायरी या लेख लिखता है तो जब पहली बार वो क़लम-काग़ज़ पर अपने ख़्यालों को उतारता है, तो वो शायरी/लेख की रचना तब उसने पहली बार नहीं की।

ये तो वो पिछले काफ़ी अर्से (समय) से अपने दिमाग़ में लिख रहा था और मिटा रहा था। इसे काग़ज़ पर ज़ाहिर करने से पहले वो अपनी सोच में अलग-अलग अल्फ़ाज़ और जुमलों से खेल रहा था। फ़िर अंत में नतीजों को उसने काग़ज़ पर ज़ाहिर किया।

तो इसमें ये सोच में जो भी तदबीरें चल रही थी वो आलम-ए-अम्र की मिसाल है और जब वो क़लम-काग़ज़ से ज़ाहिर होकर सबके सामने आ गया वो आलम-ए-ख़ल्क़ की मिसाल है।

अल्लाह तआला हमारी इस माद्दी दुनिया के लिए जो भी फ़ैसले और तदबीरें करता है वो सब उसके आलम-ए-अम्र का हिस्सा है, जब अल्लाह के फ़ैसले असबाब के ज़रिए इस दुनिया में माद्दी तौर पर ज़ाहिर होते हैं, तब वो आलम-ए-ख़ल्क़ का हिस्सा बन जाते हैं।

अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देखें:-

https://youtu.be/aEQgAAz3QKw

किरामन कातिबीन

आमतौर से लोगों का तसव्वुर है कि हमारे एक कंधे पर किरामन बैठा होता है और एक पर कातिबीन, और वो हमारे सब अच्छे बुरे आमाल को लिख रहे होते हैं, जो कि सही नहीं है। यह सिफ़ाती नाम है, किरामन मतलब बहुत बुज़ुर्ग और कातिबीन मतलब रिकॉर्डर्स। यह उन फरिश्तों का सिफ़ाती नाम है जिन्हें अल्लाह तआला ने हमारे आमाल की रिकार्डिंग के लिए मुकर्रर किया है। अब रिकार्डिंग की शक्ल और फ़ितरत कैसी है वो हम नहीं जानते।

अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देखें:-

https://youtu.be/1LTuD0g0idA

सलात

सलात, सिर्फ हमारी पांच वक्त की नमाज़ को नहीं कहते हैं और जिसको हम आम भाषा में नमाज़ पढ़ना कहते हैं वो सलात नहीं है। सलात तो एक पूरे निज़ाम को कहते हैं। अल्लाह ने हमें दीन का जो पूरा निज़ाम दिया है अदल का-शांति का उसके निफास को सलात का कयाम कहते हैं। हमारी पांच वक्त की नमाज़ें भी उसी वसी निज़ाम का एक छोटा सा हिस्सा है। हमें समाज में उस अदल के इशतिमाई निज़ाम को क़ायम करने के लिए, ज़्याती तौर पर, छोटे पैमाने पर पांच वक्त की सलात के कयाम की मश्क कराई गई, लेकिन यह हमारे असल मक़सद तक पहुंचने की सिफ्र ट्रेनिंग है- मक़सद नहीं। सलात एक बहुत ही जामे लफ्ज़ है, जिसके मफहूम में दुआ, रहमत, निज़ाम यह सब शामिल है। 

 

अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देखें:-

https://youtu.be/XrjlUoPLvJI

ईमान बिल-ग़ैब

ईमान बिल-ग़ैब का मतलब बिना देखे मानना होता है, बिना समझे नहीं। जैसे हमने हवा को नहीं देखा लेकिन हमें उसके सबूत मिलते हैं, हवा चलती है तो पत्ते हिलते हैं, कपड़े उड़ते हैं, हम हवा को महसूस कर सकते हैं- इसे ही ईमान बिल-ग़ैब कहते हैं।‌ किसी ऐसी चीज़ की मौजूदगी का मुकम्मल यक़ीन होना जिसे हमने कभी देखा तो नहीं, लेकिन हमें उसके होने के सबूत मिलते हैं, अपनी समझ और हवास के ज़रिए से हम उसे महसूस कर सकते हैं।

क़ुरआन कहीं पर भी हमसे बिना समझे मानने के लिए नहीं कहता है, बल्कि क़ुरआन तो हर जगह सबूतों और दलीलों से बात करता है।

 

अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देखें:-

https://youtu.be/XrjlUoPLvJI

नजात

नजात का मतलब होता है किसी वक़्ती (क्षणिक) परेशानी या मुसीबत से निकल जाना। किसी मुसीबत से छुटकारा पाना। इस्लाम नजात की बात नहीं करता है। इस्लाम सिर्फ़ मुसीबत या तकलीफ़ से निकलने का नहीं, बल्कि बेहतरीन बदले और कामयाबी का तसव्वुर देता है।

अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देखें:-

https://youtu.be/IFmPjoScFaU

फ़लाह

अरब के लोग किसान को फ़ल्लाह कहते थे। उसी से लफ्ज़ फलाह बना है। किसान अपनी फसल के लिए लगातार मेहनत करता है। खेत में हल जोतता है, रोज़ समय पर पानी और खाद्य डालता है। जब तक फ़सल कट नहीं जाती वह, उसकी पूरी उम्मीद के साथ देखभाल करता है। फ़िर उसकी इतने समय की मेहनत और लगातार कोशिश के नतीजे में उसे अच्छी फ़सल मिलती है।

इसी तरह जब इंसान लगातार कोशिश से अच्छे आमाल करता रहता है। तो उसको उसके अच्छे कर्मों का बेहतरीन नतीजा मिलता है। इसे ही फलाह कहते हैं।

क़ुरआन में फलाह लफ्ज़ ईमान वालों को उनके नेक आमाल के नतीजे में जो अजर और क़ामयाबी हासिल होती है, उसके लिए इस्तेमाल हुआ है।

 

अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देखें:-

https://youtu.be/IFmPjoScFaU

तफ़क्कुह

तफ़क्कुह मतलब होता है ग़ौर-ओ-फ़िक्र से किसी चीज़ की गहराई तक पहुंचना। किसी चीज़ के ज़ाहिर से उसकी बारीकियों का पता लगाना। किसी चीज़ को सिर्फ ऊपर ऊपर से लेकर उसकी असल कैफ़ियत तक पहुंचना।

अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देखें:-

https://youtu.be/r_mIjYdGRLg 

इस्लाह

इस्लाह मतलब है संतुलन/तवाज़ुन को क़ायम रखना या वापस लाना।

अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देखें:-

https://youtu.be/lC-5dL3-hlc

तवल्ला

इस शब्द के दो अर्थ होते हैं- 

1.पलटना या पीठ फेरना, पीछे हटना

2. विलायत और वाली मतलब हुकूमत और हुक्म करने वाला, इसी माद्दे से बना है तवल्ला मतलब हुकूमत में आना, ताक़त में आना, इक़्तेदार मिलना, शक्ति व सामर्थ्य प्राप्त होना।

अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देखें:-

https://youtu.be/lC-5dL3-hlc

मिहाद

मिहाद मतलब बिस्तर या पालना होता है। बा मुहावरा अर्थ ठिकाना भी लिया जा सकता है।

अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देखें:-

https://youtu.be/lC-5dL3-hlc

 

ख़ालिक़

किसी चीज़ से कुछ और बना देना, पहले से कुछ मौजूद था उसका इस्तेमाल कर के कुछ और बनाना इसे कहते हैं तख़लीक़। और तख़लीक़ करने वाले को ख़ालिक़ कहते हैं।

अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देखें:-

https://youtu.be/07VC-wLVO64

बन्दा

बन्दे होने का मतलब ये है कि उस एक ईश्वर के दिए हुए क़ानून को मानना और उसी पर अमल करना। उसने जो कुछ करने को कहा है उसे अपने जीवन में अपनाना। अपनी सारी ज़िन्दगी उसकी मर्ज़ी, उसके दिए हुए क़ानून के हिसाब से जीना।

अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देखें:-

https://youtu.be/07VC-wLVO64

समा

समा लफ्ज़ क़ुरआन में तीन अर्थों में आया है:-

  1. ऊंचाई, बुलंदी
  2. सात आसमानों (समावात) में से ये पहला आसमान, ये कुल कायनात, युनीवर्स, जिसके बारे में क़ुरआन ने कहा है कि इसको हमने सजा रखा है- चांद-तारों से, सितारों-सय्यारों से, ये सारा बृहमांड जिसमें सब गृह, उपग्रह और गैलेक्सी मौजूद हैं।
  3. इस पहले आसमान पर ही सात पर्तें और हैं उसे भी अल्लाह ने क़ुरआन में समावात और समा कहा है। ये सात हिफाज़ती पर्तें हैं, बाहर से आने वाली नुकसानदायक चीज़ों से हमारी रक्षा करती हैं।

अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देखें:-

https://youtu.be/07VC-wLVO64

अंदाद

अंदाद, निद की जमा है। निद मतलब होता है प्रतिद्वंद्वी/मुखालिफ़। अंदाद मतलब एैसे सांझी या शरीक जो उतनी ही ताक़त से उससे दूर या उल्टी तरफ ले जाए जितनी शक्ति से वो तुम्हें अपनी तरफ़ खींच रहा है। जिस कामयाबी और इरतिका की तरफ अल्लाह तुम्हें बुला रहा है तुमको उससे दूर कर दे।

अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देखें:-

https://youtu.be/07VC-wLVO64

हिदायत

आम तौर पर लोग हिदायत का मतलब ऐसे समझते हैं जैसे की अल्लाह जिसे चाहता है उसे ठीक राह पर चला देता है। लेकिन हिदायत का असल मतलब सीधे रास्ते पर चलाना नहीं है बल्कि सीधे रास्ते की तरफ रहनुमाई करना – मार्गदर्शन करना है। हिदायत मिलती भी उसे ही है जो उसको तलाशने की कोशिश करता है।

अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देखें:-

https://youtu.be/IFmPjoScFaU

 

शजरा

शजरा का आम अनुवाद पेड़ या दरख़्त होता है। लेकिन  बुनियादी तौर पर शजरा शब्द ऐसी किसी भी चीज़ के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है जिसकी शुरुआत या स्रोत एक ही हो किन्तु आगे चलकर वो अलग-अलग शाखाओं में बंट जाए। कोई भी ऐसी चीज़ जो शुरू तो एक ही बिंदु से हुई हो किन्तु आगे चलकर के वह विभिन्न अलग-अलग दिशाओं में फ़ैल जाए या बिख़र जाए। इसी कारण से पेड़, दरख़्त, ख़ानदान, वंश या नस्ल भी शजरा के अर्थ में शामिल हो गए हैं।इन अर्थों के अलावा क़ुरआन में शजरा शब्द ऐसे समूह के लिए भी इस्तेमाल किया गया है जो पहले तो एकजुट हो किन्तु आगे चलकर कुछ आपसी मन-मोटाव के कारण अलग-अलग समूहों में बंट गया हो।

अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देखें:-

https://youtu.be/JYj0gmKprts